उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 पहुंच गई है, जबकि अबतक कुल 89 स्वस्थ हो चुके हैं.

मसूरी
मसूरी

By

Published : May 29, 2020, 3:52 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:17 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है. कोरोना के रोज नए-नए मरीज सामने आ रहे है. शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में भी एक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसकी उम्र 27 साल है, जो अकादमी में कार्यरत बताया जा रहा है.

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

मरीज 17 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मसूरी पहुंचा था. अकादमी ने उसे होम क्वारंटाइन कर दिया था. इसी बीच 22 मई को उसे तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. 25 मई को युवक का सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई.

पढ़ें-उत्तराखंड में एक बार फिर फूटा 'कोरोना बम'

मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी और जोनल इंचार्ज डॉ. वीरेंद्र पांगती ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पुलिस-प्रशासन युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रहा है. ताकि उन्हें भी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा सकें. वहीं सोमवार तक संस्थान के सारे काम वर्क फ्रॉम होम होंगे.

Last Updated : May 29, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details