उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः RTO में कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित, ऑफिस 3 दिन के लिए बंद

देहरादून के आरटीओ ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद कार्यालय को फिलहाल 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. ऑफिस के सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 7, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 3:51 PM IST

देहरादूनः देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है. देहरादून के आरटीओ ऑफिस में भी एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मचा है. आनन-फानन में आरटीओ कार्यालय को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं.

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. देहरादून से सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. देहरादून के आरटीओ कार्यालय में भी शुक्रवार को एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आरटीओ कार्यालय को फिलहाल तीन के लिए बंद किया गया है. सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं.

RTO में कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित

ये भी पढ़ेंः 7 महीने बाद आए सबसे अधिक मामले, 24 घंटे में मिले 630 नए संक्रमित, 3 मरीजों की मौत

गुरुवार को प्रदेश में 630 नए कोरोना मरीज सामने आए थे. 4 जून, 2021 के बाद 6 जनवरी को सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है. जबकि, 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना में मरने वालों की संख्या 7,423 पहुंच गई है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details