उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जन औषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता पर जोर - uttarakhand Chief Secretary Omprakash

बुधवार को पीएम मोदी से साथ हुए बैठक के बाद मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की 65 शाखाएं संचालित हो रही हैं. सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इन सभी शाखाओं पर जेनेरिक दवाओं को देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है.

uttarakhand Chief Secretary Omprakash
uttarakhand Chief Secretary Omprakash

By

Published : Jan 27, 2021, 9:27 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को लेकर प्रगति पोर्टल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की 65 शाखाएं संचालित हो रही हैं. सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इन सभी शाखाओं पर जेनेरिक दवाओं को देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, आईईसी अधिकारियों एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूक करने के लिए भी लगातार निर्देशित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत का तीखा बयान, कहा- कुंभ क्षेत्र की हो रही उपेक्षा

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों के माध्यम से मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. यही नहीं, अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए खुरपिया, उधम सिंह नगर में 1002.15 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है. वहीं इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को लगाने के लिए एन्वायरमेंट क्लीयरेंस का कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details