देहरादून: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को लेकर प्रगति पोर्टल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की 65 शाखाएं संचालित हो रही हैं. सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इन सभी शाखाओं पर जेनेरिक दवाओं को देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, आईईसी अधिकारियों एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूक करने के लिए भी लगातार निर्देशित किया जा रहा है.