देहरादून: पुलवामा हमले का बदला लेते वक्त शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी अंतिम यात्रा में मौजूद हर शख्स ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. इस मुश्किल वक्त में अपने पति के साथ बिताए पल को याद कर नितिका भावुक हो जाती हैं. चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट और गर्व के साथ जब नितिका अपनी लव स्टोरी कैमरे पर बताती हैं तो हर किसी का दिल रो पड़ता है.
नितिका कहती हैं कि लगभग 4 साल पहले उनकी मुलाकात मेजर विभूति से दिल्ली में हुई थी. ये मुलाकात नॉर्मलथी. पहली ही मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती हुई. कुछ ही दिन में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों को मालूम नहीं था कि दोस्ती एक दिन प्यार और फिर शादी में तब्दील हो जाएगी. नितिका कहती हैं कि हमारे रिश्ते में सब कुछ दोस्ती की तरह ही चला. शादी से पहले उन्हें प्यार क्या होता है, केयर क्या होती है ये मालूम नहीं था. ये सब उन्हें शादी के बाद पता चला. नितिका के मुताबिक शादी के बाद विभूति इतना बदल जाएंगे उन्हें अंदाजा नहीं था.