उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में 70% बेड आरक्षित, सरकार देगी जरूरी संसाधन: CM - कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में 70% बेड आरक्षित

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई है. बैठक में सीएम ने निजी अस्पतालों में 70 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना को लेकर सीएम तीरथ की आपात बैठक
कोरोना को लेकर सीएम तीरथ की आपात बैठक

By

Published : Apr 22, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 5:57 PM IST

देहरादून: देहरादून: कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम तीरथ सिंह ने मंत्रियों के साथ आपात बैठक की है. बैठक में सीएम तीरथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए सभी के प्रयासों की जरूरत है. सरकारी और निजी सभी के उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मैनपावर मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस प्रकार प्रबंधन किया जाए कि कोविड संक्रमितों के इलाज के दौरान चिकित्सा कर्मियों के खुद संक्रमित होने पर भी व्यवस्था में व्यवधान न आए. मुख्यमंत्री ने सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया कि उनके यहां उपलब्ध बेड के कम से कम 70 प्रतिशत को कोविड के लिए आरक्षित कर दें. आक्सीजन, वेंटिलेटर की आवश्यकता होने पर सरकार को अवगत कराएं. सरकार इनकी उपलब्धता के लिये भरसक प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम, रायपुर में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में एमबीबीएस और नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों की सेवाएं ली जा सकती हैं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव के योगपीठ और आचार्यकुलम में फटा कोरोना बम, 83 लोग संक्रमित

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य स्थिति वाले कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में रखा जाए या होम ट्रीटमेंट किया जाए. ताकि गंभीर रोगियों के लिये आने वाले समय में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड एवं अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध रहे.

सचिव अमित नेगी ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा सरकार से पूरा सहयोग किया जा रहा है. आने वाले समय की जरूरत को देखते हुए दवाईयों एवं अन्य उपकरणों, ऑक्सीजन की उपलब्धता का प्रयास किया जा रहा है.

बैठक में बताया गया कि स्पोर्टस स्टेडियम रायपुर में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट भी होंगे. कोरोनेशन में 100 बेड की क्षमता विकसित की जा रही है. जौलीग्रांट अस्पताल में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं. यहां 150 बेड और लगाए जाएंगे. एम्स ऋषिकेश में 400 बेड एक्टिवेट हो जाएंगे. महंत इन्द्रेश में 80 आईसीयू बेड हैं. राज्य सरकार इन अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी. कैंट बोर्ड चिकित्सालय में 150 बेड कोविड के लिए आरक्षित कर लिये गये हैं.

Last Updated : Apr 22, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details