देहरादून: देहरादून: कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम तीरथ सिंह ने मंत्रियों के साथ आपात बैठक की है. बैठक में सीएम तीरथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए सभी के प्रयासों की जरूरत है. सरकारी और निजी सभी के उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मैनपावर मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस प्रकार प्रबंधन किया जाए कि कोविड संक्रमितों के इलाज के दौरान चिकित्सा कर्मियों के खुद संक्रमित होने पर भी व्यवस्था में व्यवधान न आए. मुख्यमंत्री ने सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया कि उनके यहां उपलब्ध बेड के कम से कम 70 प्रतिशत को कोविड के लिए आरक्षित कर दें. आक्सीजन, वेंटिलेटर की आवश्यकता होने पर सरकार को अवगत कराएं. सरकार इनकी उपलब्धता के लिये भरसक प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम, रायपुर में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में एमबीबीएस और नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों की सेवाएं ली जा सकती हैं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.