देहरादून :गुड गवर्नेंस डे के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के पहले इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) का उद्घाटन कर चुके हैं. इसके तहत अब फरवरी माह के दूसरे सप्ताह तक राजधानी देहरादून के 35 अलग-अलग प्रमुख सिग्नलों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए जाएंगे .
गौरतलब है कि इमरजेंसी कॉल बॉक्स की मदद से अब लोग किसी भी आपातकालीन स्थिति या वारदात की सूचना पर आसानी से आईसीसीसी सेंटर तक पहुंच पाएंगे . जिसके बाद आईसीसीसी सेंटर से संबंधित थाना या पुलिस चौकी को सूचना दी जाएगी. इस कड़ी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इमरजेंसी कॉल बॉक्स के साथ ही राजधानी में 24 पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाए जाएंगे .