उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: खटीमा में मिले 11 नए मरीज, दून नगर निगम में भी कोरोना की दस्तक - देहरादून नगर निगम में भी कोरोना की दस्तक

खटीमा में बुधवार को कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए गैं. इसके साथ ही देहरादून नगर निगम में कार्यरत इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे निगम को सील कर सैनिटाइज किया गया है.

dehradun
देहरादून नगर निगम

By

Published : Aug 5, 2020, 4:49 PM IST

खटीमा/देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. खटीमा में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है, आज खटीम में कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को रुद्रपुर कोविड सेंटर भेजा है. 11 कोरोना संक्रमितों में से 8 इस्लाम नगर से है. मरीजों में एक गर्भवती महिला भी है.

दो कोरोना संक्रमित खटीमा नगर के एक मोबाइल शो रूम में काम करने वाले कर्मचारी है. साथ ही एक अन्य संक्रमित गोरखपुर से आया हुआ है. जो संस्थागत क्वांरटाइन है. तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली के अनुसार सभी 11 संक्रमित लोगों रुद्रपुर आइसोलेट करा दिया गया है. जबकि, संक्रमण के बाद कंटेनमेंट जोन बनाये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

पढ़ें:चेतावनी के बावजूद भी जान जोखिम में डाल रहे लोग, प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार

वहीं, राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामले से नगर निगम भी चपेट में आ गया है. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर की रिपोर्ट बीती रात पॉजिटिव आई है.

नगर आयुक्त के आदेश के बाद नगर निगम को बंद करके पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया. साथ ही एक दिन के लिए कार्यालय भी बंद कर दिया है. आज नगर निगम बंद होने के कारण काम करवाने के लिए दूर-दराज से आए लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग नगर निगम में आकर सभी वापस लौट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details