उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: हाथियों ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, रौंदी गन्ने की खड़ी फसल

राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क द्वारा सुरक्षा दीवार भी लगाई गई है, लेकिन हाथी उस दीवार को भी तोड़कर खेतों में घुस रहे हैं और यह नुकसान कई सालों से होता आ रहा है.

Doiwala
हाथियों ने रौदी किसानों की गन्ने की फसल

By

Published : Jul 4, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:42 PM IST

डोईवाला:क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम ढलते ही बीते कुछ समय से हाथियों के झुंड आबादी वाले क्षेत्र में घुसकर ग्रामीणों की फसलें रौंद रहा है. इस बार हाथियों ने दुधली क्षेत्र में किसानों की गन्ने की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ी हो गया है.

हाथियों ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

बता दें कि डोईवाला के बाशिंदे हाथियों के आतंक से परेशान हैं. यहां हाथी किसानों की गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों का कहना है कि अभी गन्ने की फसल को तैयार भी नहीं हुई है कि तभी हाथियों ने फसल को रौंदना शुरू कर दिया है.

पढ़े-जयंती स्पेशल: सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज

किसानों का कहना है कि राजा जी रिजर्व टाइगर पार्क द्वारा सुरक्षा दीवार भी लगाई गई है, लेकिन हाथी उस दीवार को भी तोड़कर खेतों में घुस रहे हैं और यह नुकसान कई सालों से होता आ रहा है. उनका कहना है कि वन विभाग की ओर से उनके नुकसान की भरपाई भी नहीं की जाती, ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

पढ़े-लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी

किसानों का कहना है कि अगर वन विभाग जल्द ही जंगली जानवारों से उनकी फसल को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाता, तो वह खेती छोड़ने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details