उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुल्लावाला की गुर्जर बस्ती में घुसा हाथी, लोगों में मचा हड़कंप

बुल्लावाला की गुर्जर बस्ती में दिनदहाड़े एक हाथी घुस गया. हाथी को देखकर बस्ती में अफरा-तफरी मच गई, गनीमत यह रही कि घर के आंगन में खेल रहे बच्चों पर हाथी ने हमला नहीं किया, जिसके बाद हाथी को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया, शोर सुनकर हाथी जंगल की ओर भाग गया.

Doiwala
बुल्लावाला की गुर्जर बस्ती में घुसा हाथी

By

Published : May 26, 2020, 11:53 PM IST

Updated : May 27, 2020, 12:43 PM IST

डोईवाला:तेज गर्मी का असर अब जंगली जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को बुल्लावाला की गुर्जर बस्ती में दिनदहाड़े एक हाथी घुस गया. हाथी को देखकर बस्ती में अफरा-तफरी मच गई, गनीमत यह रही कि घर के आंगन में खेल रहे बच्चों पर हाथी ने हमला नहीं किया, जिसके बाद हाथी को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर हाथी जंगल की ओर भाग गया.

वहीं, बस्ती में रहने वाले गुर्जर रुस्तम अली ने बताया कि 4 बजे के लगभग एक हाथी जंगल से निकलकर बस्ती में घुस गया, उस समय कई बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, गनीमत यह रही कि हाथी ने बच्चों पर हमला नहीं किया. जिसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर हाथी जंगल की ओर भाग गया, घटना के कुछ देर बाद ही ग्रामीणों के फोन करने पर राजाजी रिजर्व टाइगर की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़े-भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,167 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी हाथी आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया था, जिससे हमेशा भय का माहौल बना रहता है. साथ ही बाहर खेल रहे बच्चों पर भी हाथी हमला ना कर दे परिजनों को इसकी भी चिंता बनी रहती है, जिसके चलते उन्होंने मांग की है कि वन विभाग जंगल से लगे क्षेत्र में गश्त बढ़ाए और खाई खोदने का कार्य करे.

Last Updated : May 27, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details