डोईवाला:तेज गर्मी का असर अब जंगली जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को बुल्लावाला की गुर्जर बस्ती में दिनदहाड़े एक हाथी घुस गया. हाथी को देखकर बस्ती में अफरा-तफरी मच गई, गनीमत यह रही कि घर के आंगन में खेल रहे बच्चों पर हाथी ने हमला नहीं किया, जिसके बाद हाथी को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर हाथी जंगल की ओर भाग गया.
वहीं, बस्ती में रहने वाले गुर्जर रुस्तम अली ने बताया कि 4 बजे के लगभग एक हाथी जंगल से निकलकर बस्ती में घुस गया, उस समय कई बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, गनीमत यह रही कि हाथी ने बच्चों पर हमला नहीं किया. जिसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर हाथी जंगल की ओर भाग गया, घटना के कुछ देर बाद ही ग्रामीणों के फोन करने पर राजाजी रिजर्व टाइगर की टीम भी मौके पर पहुंच गई.