उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: हाथियों के झुंड फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, निजात दिलाने की मांग

डोईवाला में किसान जहां एक ओर मॉनसून से परेशान है तो वहीं हाथियों के झुंड किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. वहीं टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन लोगों को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने में लाचार दिख रहा है.

crops
नुकसान

By

Published : Aug 8, 2020, 2:31 PM IST

डोईवाला:मॉनसून के दौरान हुई बारिश और ओलावृष्टि से जहां किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अब डोईवाला के जंगलों से सटे क्षेत्रों में किसान परेशान है. यहां आए दिन हाथियों के झुंड ने किसानों की धान और गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है. वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन लोगों को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने में लाचार दिख रहा है. किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा भी नहीं मिल रहा है. जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

हाथियों के झुंड फसलों को पहुंचा रहे नुकसान.

किसान रणजोध सिंह ने बताया कि कई वर्षों से हाथी इस क्षेत्र में किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. आजकल हाथियों ने एक बार फसलों की ओर अपना रुख कर दिया है. मेहनत से तैयार धान और गन्ने की फसल को हाथी तहस-नहस कर रहे हैं. इससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. दिन में मेहनत करने के बाद रात को भी खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है. उसके बावजूद भी फसल नहीं बच पा रही हैं.

पढ़ें:रुद्रपुर: टिड्डी दल ने किसानों की फसल को किया चौपट, कृषि विभाग की बढ़ी मुश्किलें

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क रेज अधिकारी राजेंद्र नौटियाल ने बताया कि किसानों द्वारा हाथियों से फसलों के नुकसान की जानकारी मिलने के बाद पार्क प्रशासन पूरा मुस्तैद हो गया है. विभागीय टीम द्वारा क्षेत्र की गश्त भी बढ़ा दी गई है. किसानों को मुआवजे की प्रक्रिया भी गतिमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details