डोईवाला:मॉनसून के दौरान हुई बारिश और ओलावृष्टि से जहां किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अब डोईवाला के जंगलों से सटे क्षेत्रों में किसान परेशान है. यहां आए दिन हाथियों के झुंड ने किसानों की धान और गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है. वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन लोगों को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने में लाचार दिख रहा है. किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा भी नहीं मिल रहा है. जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
किसान रणजोध सिंह ने बताया कि कई वर्षों से हाथी इस क्षेत्र में किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. आजकल हाथियों ने एक बार फसलों की ओर अपना रुख कर दिया है. मेहनत से तैयार धान और गन्ने की फसल को हाथी तहस-नहस कर रहे हैं. इससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. दिन में मेहनत करने के बाद रात को भी खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है. उसके बावजूद भी फसल नहीं बच पा रही हैं.