उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथी की धमक से खौफजदा लोग, बढ़ेगी वन कर्मियों की गश्त - ऋषिकेश हिंदी समाचार

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में हाथियों की धमक से लोग परेशान हैं. हाथी के बीच सड़क पर आने की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पा कर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.

rishikesh
रिहायशी इलाकों में बढ़ा हाथियों का आतंक

By

Published : Feb 24, 2021, 8:35 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:06 AM IST

ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चौरासी कुटिया के पास हाथियों का आतंक लगातार जारी है. बीती देर शाम एक हाथी सड़क के बीचों-बीच आ गया. राहगीरों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह हाथी को सड़क से जंगल की ओर खदेड़ा.

रिहायशी इलाकों में बढ़ा हाथियों का आतंक

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में हाथियों की धमक से लोग परेशान हैं. 21 फरवरी की रात नीलकंठ में बिजनौर निवासी एक की हाथी के हमले से मौत हुई थी.इसे लेकर स्थानीय लोग खौफजदा हैं. वहीं, बीते दिन एक हाथी पर्यटक स्थल चौरासी कुटिया के पास आ गया. सूचना पाकर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, वन कर्मियों ने बमुश्किल हाथी को चौरासी से खदेड़ा. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें: डोईवाला विधानसभा की जनता के लिए खुशखबरी, टैक्स फ्री हुआ लच्छीवाला टोल प्लाजा

रेंज अधिकारी धीर सिंह ने बताया कि जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में ना पहुंच सकें, इसके लिए वन कर्मियों की टीम जंगली जानवरों की धमक पर लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन कर गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि जंगल के आसपास आवागमन न करें.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details