उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल तोड़ रनवे पर पहुंचा हाथी, दो घंटे तक मची रही भगदड़

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक हाथी बाउंड्री वॉल तोड़कर रनवे पर पहुंच गया था. वन विभाग की टीम ने हाथी को एयरपोर्ट से बाहर निकालने के लिए करीब दो घंटे तक पसीना बहाया.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट
जौलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Sep 15, 2021, 9:32 AM IST

डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को करीब 2 बजे एक हाथी बाउंड्री वॉल तोड़कर रनवे पर पहुंच गया था. सुरक्षाकर्मी की नजर रनवे पर घूम रहे हाथी पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखे जलाकर हाथी को एयरपोर्ट से बाहर निकाला. एयरपोर्ट के बाद हाथी पास के एक गांव में जा घुसा और कई मकानों को नुकसान पहुंचाया. गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथी एक बार फिर एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को तोड़कर रनवे पर पहुंच गया था. इस बार हाथी को एयरपोर्ट से बाहर निकालने में वन विभाग के भी पसीने छूट गए थे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी को एयरपोर्ट से बाहर निकाला. करीब सुबह चार बजे हाथी जिस रास्ते से एयरपोर्ट में घुसा था, उसी रास्ते वापस चला गया.

पढ़ें-देहरादूनः पिकनिक मनाने आए शख्स को हाथी ने मौत के घाट उतारा

थानों रेंज के अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि एक हाथी रात को करीब दो बजे के आसपास एयरपोर्ट के अंदर घुस गया था. उसके बाहर निकालने में वन विभाग की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी. एयरपोर्ट के निकलने के बाद हाथी एक गांव में घुस गया था. वहां भी उसने काफी उत्पात मचाया. कई मकानों की बाउंड्री वॉल तोड़ दी. सुबह को हाथी एयरपोर्ट की बाउंड्री को तोड़कर जंगल में चला गया.

बता दें कि इन दिनों डोईवाला और थानों के आसपास एक हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते दिनों भी सोडा सिरोली के गुलर खाला में हाथी ने एक युवक को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details