उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथी ने एक शख्स को पटककर उतारा मौत के घाट, तीन दुकानें भी तोड़ीं - हाथी ने एक आदमी को पटककर मारा

लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी के समीप एक टस्कर हाथी ने एक शख्स को पटक-पटक कर मार डाला.

elephant-killed-a-man
elephant-killed-a-man

By

Published : Feb 22, 2021, 12:18 PM IST

ऋषिकेशःराजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गौहरी रेंज में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी के समीप एक टस्कर हाथी ने एक शख्स को पटक-पटक कर मार डाला. सड़क पर बनीं तीन कच्ची दुकानों को भी तहस-नहस कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथी ने एक वाहन में भी तोड़-फोड़ की है. वाहन चालक उस वक्त गाड़ी में सो रहा था. उसने किसी तरह अपनी जान बचाई.

हाथी ने तोड़ डालीं दुकानें.

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार देर रात की है. लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर स्थित फूलचट्टी मुख्य मार्ग पर एक हाथी आ धमका. हाथी ने यहां खड़े एक टेंपो ट्रैवलर पर हमला बोला और उसको पलटने की कोशिश की. टेंपो ट्रैवलर में वाहन चालक सोया हुआ था. हाथी ने टेंपो ट्रैवलर का शीशा तोड़कर चालक को बाहर खींचने का प्रयास किया. मगर, चालक ने किसी तरह वाहन के भीतर ही छिपकर अपनी जान बचाई.

पढ़ेंः चरवाहे पर दो भालुओं ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर

गुस्साए हाथी ने समीप ही सड़क किनारे बनी नरेंद्र भंडारी, सोहन सिंह भंडारी और श्रीपाल नेगी की अस्थायी दुकानों को तहस-नहस कर दिया. इस बीच मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला. करीब एक घंटे तक हाथी का उत्पात बना रहा. सूचना पाकर तड़के लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस और राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज से वनकर्मी मौके पर पहुंचे. हाथी द्वारा मारे गए व्यक्ति का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड में कपिल कुमार पुत्र शेर सिंह ग्राम बराल बिजनौर नगीना अंकित है. फिलहाल आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details