ऋषिकेश: बीते रोज देर शाम राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में एक जंगली हाथी ने एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, युवक जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकला हुआ था. तभी वहां मौजूद जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया. प्रेम बहादुर नाम के इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि, राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चीला रेंज में विद्युत कॉलोनी में रहने वाले प्रेम बहादुर नामक एक युवक पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. प्रेम बहादुर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. वो पिछले कुछ सालों से राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज की विद्युत कॉलोनी में रहता था.