ऋषिकेश: इन दिनों रिहायशी क्षेत्रों में 1 दांत वाले हाथी का आतंक (Rishikesh Elephant Terror) देखा जा रहा है. विस्थापितों के निर्मल बाग बी में एक दांत वाले हाथी ने घुसकर एक व्यक्ति की घर की दीवार तोड़ दी. लोगों के शोर मचाने के बाद हाथी वहां से भागा. लगातार दो दिन से हाथी की चहलकदमी इस क्षेत्र में देखी जा रही है. रिहायशी क्षेत्र में हाथी के आने से लोग सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग (Rishikesh Forest Department) से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
भीषण गर्मी के चलते पानी ना मिलने की वजह से जंगली जानवर आबादी का रुख करने लगे हैं. आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में जंगली जानवरों की आमद की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला पशुलोक टिहरी विस्थापित निर्मल बाग बी का है. यहां पर गली नंबर-3 में रहने वाले सच्चिदानंद डंगवाल के घर की दीवार हाथी ने तोड़ दी और अंदर घुसकर उत्पात मचाया. घर में सो रहे डंगवाल दंपति ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोगों ने भी घर से निकलकर शोर मचाना शुरू किया. तब जाकर हाथी वहां से भागा.