देहरादून: नकरौंदा इलाके में रेलवे पटरी पार करते समय एक हाथी का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही हाथी के बच्चे की मौत हो गई. यह हादसा देहरादून के नकरौंदा इलाके में सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. हादसा देहरादून के नकरौंदा इलाके में ट्रेन ट्रैक पार करते हुए हुआ. जिसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची है.
ट्रेन की टक्कर में हाथी के बच्चे की मौत दरअसल, उत्तराखंड में लॉकडाउन के बाद ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है. जिसके बाद जंगली जानवरों की मौत की खबरें भी आने लगी हैं. कई महीनों तक चले लॉकडाउन की वजह से ट्रेनें नहीं चल रही थी. जिसके कारण जंगली जानवर रेलवे ट्रैक पर घूमते देखे जा रहे थे. लेकिन अब ट्रेन की आवाजाही एक बार फिर शुरू हो गई है.
जिसकी वजह से देहरादून के नकरौंदा इलाके में एक हादसा हुआ. जिसमें हाथियों का एक झुंड ट्रेन ट्रैक पार कर रहा था, तभी ट्रेन आ जाने के कारण हाथी का एक बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की हाथी का बच्चा टक्कर लगने के बाद काफी दूर जाकर एक गड्ढे में गिर गया.
पढ़ें-हल्द्वानी: सच साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, शुरू हुई बारिश, उफनाए नदी और नाले
वहीं हादसे के काफी देर बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही हाथी के बच्चे की इस मौत पर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है. क्योंकि कई बार हाथियों की सुरक्षा को लेकर वन महकमा कह चुका है कि रेलवे ट्रैक के पास तारबाड़ किया जाएगा. जिससे जंगली जानवरों को हादसों से बचाया जा सकेगा. लेकिन लगातार हो रहे हादसे के बावजूद वन महकमा कुछ भी करने को तैयार नहीं दिख रहा है.