देहरादूनःउत्तराखंड के विद्युत कर्मचारियों को अब बिजली के दाम पहले से 50 फीसदी ज्यादा चुकाने होंगे. हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद ऊर्जा विभाग तीनों निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाली बिजली का मासिक शुल्क 50 फीसदी बढ़ाने की कवायद में जुट गया है. हालांकि, मामले में विद्युत कर्मचारियों की ओर से विरोध हो रहा है.
बता दें कि, उत्तराखंड विद्युत के तीनों निगमों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को अभी तक मुफ्त में बिजली मिलती थी. ऐसे में इस मामले के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार और विभाग से जवाब मांगा है. जिसके बाद देहरादून के कांवली रोड स्थित यूपीसीएल मुख्यालय में कर्मचारियों को मिलने वाली बिजली शुल्क को बढ़ाने की कवायद चल रही है.