उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून की इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली, विभाग करेगा मेंटेनेंस - बिजली कटौती

शहर में भारी बरसात के चलते विद्युत लाइनों मे काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए आज बिजली विभाग सभी बिजली लाइनों और बिजलीघरों की बिजली को ठीक करेगा.जिसे शहर की 50 कॉलोनियों में बिजली कटौती की जाएगी.

By

Published : Aug 22, 2019, 12:31 PM IST

देहरादून- शहर में भारी बरसात के चलते विद्युत लाइनों मे काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए आज बिजली विभाग सभी बिजली लाइनों और बिजलीघरों की बिजली को ठीक करेगा.जिसे शहर की 50 कॉलोनियों में बिजली कटौती की जाएगी.

गौरतलब है कि यूपीसीएल शहर के तीन इलाकों में बिजली लाइनों और बिजली घरों की मरम्मत करने जा रहा है. जिसमे विद्युत वितरण खंड आराघर के तहत 220 केवी आईआईपी मोहकमपुर से 33/11 केवी स्पोर्ट्स कॉलेज तक 33 केवी बिजली लाइन के ऊर्जीकरण का कार्य किया जायेगा. जिसके चलते शाम 5:00 बजे के बाद कई आवासीय कॉलोनियों में बिजली गुल रहेगी.

इस मरम्मत कार्य के चलते आज झाझरा, धूलकोट, मेहरागांव, सुद्धोवाला, अम्बिवाला, बनियावाला, उमेदपुर, कंडोली, मयूर विहार, ननुरखेड़ा, आमवाला जैसी 50 आवासीय कॉलोनियों में शाम 5 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details