उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजब! सालों से चोरी की बिजली का मजा ले रहे थे प्रधान, अब विजिलेंस वसूलेगा पैसे

देहरादून में बिजली चोरी मामला सामने आया है. जहां मुखबिर की सूचना पर ग्राम प्रधान माला गुरुंग के घर पर छापेमारी करते हुए ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम ने सालों से हो रही विद्युत चोरी का खुलासा किया है.

ग्राम प्रधान के घर बिजली चोरी
ग्राम प्रधान के घर बिजली चोरी

By

Published : Jun 24, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 11:09 AM IST

देहरादून:बिजली चोरी पर लगाम लगाने नकेल कसने की बात करने वाले ऊर्जा विभाग के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास स्थित कारबारी ग्रांटग्राम सभा के ग्राम प्रधान माला गुरुंग पिछले कई सालों से विद्युत विभाग को चूना लगा रहीं थी. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर प्रधान के घर पर छापेमारी करते हुए ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम ने सालों से हो रही विद्युत चोरी का खुलासा किया है.

बता दें कि, ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम के जेई, एई और सीडीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान माला गुरुंग के घर पहुंची. जहां जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि बिजली की सीधी लाइन द्वारा पिछले लंबे समय से ग्राम प्रधान के तीन मंजिला घर में चोरी की बिजली सप्लाई हो रही है. जिसे देखकर विभागीय अधिकारियों की आंखें खुली की खुली रह गई.

पढ़ें-12वीं सदी में उत्तराखंड के इस गांव में हुई थी भगवान जगन्नाथ के मंदिर की स्थापना, ये है रोचक कथा

वहीं, विजिलेंस टीम ने ग्राम प्रधान माला गुरुंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए करीब 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही विजिलेंस टीम अब इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details