उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद उत्तराखंड में महंगी बिजली छुड़ाएगी पसीने, जानिए नए रेट - Uttarakhand Electricity tariff increased

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने की विद्युत दरों में 3.54% की बढ़ोतरी की है. हालांकि, कुछ शर्तों के साथ विद्युत टैरिफ में लोगों को राहत भी मिलेगी.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

By

Published : Apr 26, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:19 PM IST

देहरादून:कोरोना काल में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं को विद्युत दरों में बढ़ोतरी का झटका दिया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयोग की ओर से विद्युत दरों में 3.54% की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसे 1 अप्रैल 2021 से लागू माना जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना काल में विद्युत नियामक आयोग की ओर से कुछ उपभोक्ताओं को राहत भी दी गई है. इसमें बीपीएल उपभोक्ता, जो प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली से कम का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही एलटी इंडस्ट्रीज को भी बढ़ी हुई दरों में राहत दी गई है. इसके तहत इन उपभोक्ताओं को पुराने टैरिफ के हिसाब से ही अपने विद्युत बिल का भुगतान करना होगा.

आयोग की ओर से डिजिटल माध्यम से निर्धारित समय पर विद्युत बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी बढ़े हुए विद्युत दरों में 1.25% ही राहत देने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत वह उपभोक्ता आएंगे, जो प्रतिमाह अपने बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, भीम या फिर इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि से करते हैं. यह छूट उपभोक्ताओं को तभी मिलेगी जब उपभोक्ता बिल जारी होने के 10 दिनों के अंदर ही अपने विद्युत बिल का भुगतान कर देगा.

इसके अलावा उन उपभोक्ताओं को भी बढ़ी हुई विद्युत दरों में राहत दी जाएगी. जो प्रतिमाह कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान करते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 0.75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

पढ़ें- देहरादून: कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, DM ने की अपील

बता दें, जो घरेलू उपभोक्ता प्रतिमाह 101 से 200 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हैं. उन उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज जो कि पहले 95 रुपए था. वो अब बढ़कर 120 हो चुका है. इसी की तर्ज पर 201 से 400 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज 165 रुपए से बढ़कर 200 रुपए हो गया है. वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज 260 रुपए से बढ़कर 300 रुपए हो चुका है. आयोग की ओर से औद्योगिक इकाइयों को भी कोरोना काल में राहत दी गई है. इसके तहत सप्लाई चार्ज को 7.5% से घटाकर 5% कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details