उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीमांतवासियों को जल्द बिजली की समस्या से मिलेगी निजात, दिसंबर तक पूरी होगी परियोजना - उत्तराखंड न्यूज

ऊर्जा प्रदेश के नाम से देश भर में अपनी पहचान रखने के बावजूद उत्तराखंड के कई दुरुस्त पहाड़ी इलाकों में आज भी विद्युत व्यवस्था बहुत ज्यादा बेहतर नहीं हो पाई है. कुछ ऐसी ही समस्या पिथौरागढ़ में भी बनी हुई है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से 5 मेगावाट की सुरीनगाड़ जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

dehradun
पिथौरागढ़ में अब बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

By

Published : Aug 20, 2020, 4:51 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड राज्य गठन के 20 साल बाद भी बात पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में आज भी विद्युत व्यवस्था नहीं सुधर पाई है. जिसे देखते हुए मुनस्यारी और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से 5 मेगावाट की सुरीनगाड़ जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

पिथौरागढ़ में अब बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

पढ़ें-मॉनसून सीजन में सुचारू हैं प्रदेश की सभी जल विद्युत परियोजनाएं

बात अगर पिथौरागढ़ की करें तो यहां के स्थानीय निवासियों को आज भी लो वोल्टेज और विद्युत कटौती जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में मुनस्यारी और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. दरअसल, उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से 5 मेगावाट की सुरीनगाड़ जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिससे विद्युत उत्पादन शुरू होते ही यहां की विद्युत समस्याएं काफी हद तक दूर हो जाएगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि कोरोना संकट काल और अब मॉनसून के बीच सुरीनगाड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में खासी दिक्कतें आ रही हैं. लेकिन इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इसी साल दिसंबर माह तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस महत्वपूर्ण जल विद्युत परियोजना से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details