उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज से हो रहे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

आज से कई चीजों के दामों में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसका असर लोगों पर पड़ना लाजिमी है. जहां एक ओर सरकार ने शराब को सस्ता किया है तो वहीं दूसरी ओर आज से 15 साल पुराने वाहन कबाड़ हो जाएंगे. जबकि पेयजल के लिए लोगों को अब ज्यादा बिल चुकाना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 1:14 PM IST

देहरादून:एक अप्रैल यानी आज के दिन से कई बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपके रोजमर्रा से जुड़े हुए हैं. वहीं बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी लोगों की जेब पर असर डालेगी. यूईआरसी (उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग) ने विद्युत दर में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.

सोने की बिक्री के बदलेंगे नियम: आज से पीली धातु के ब्रिक्री नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार अब चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री पर रोक लग जाएगी.

नया शैक्षिक सत्र शुरू: आज से स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है. आज से नए सत्र के लिए बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
पढ़ें-केंद्र ने कृषि विकास योजना और PMGSY के तहत उत्तराखंड को दिए 58 करोड़ रुपए, डॉ मंडाविया ने किया एम्स का दौरा

पेयजल हुआ महंगा: वहीं आज से पेयजल के लिए जल संस्थान के बढ़े हुए दाम लागू हो जाएंगे. जिससे लोगों को पानी के लिए ज्यादा बिल चुकाना होगा. जल संस्थान ने इस बार पेयजल की दरों में 9 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.

पुराने वाहन चलन से बाहर:नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रदेश में 15 साल से पुराने सरकारी वाहनों को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं होगी. जिससे आज से वो वाहन कबाड़ हो जाएंगे.

दवाइयां होंगी महंगी: आज से दवाओं के दामों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी. जिससे मरीजों को जीवन रक्षक दवा के लिए ज्यादा धन चुकाना होगा. दवाइयों के दाम बढ़ने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ेंगी.
पढ़ें-बिजली के बढ़े बिल और अवैध क्रशर पर गरम हुए हरदा, बोले- धामी राष्ट्रीय धाकड़ों में आ गए...बधाई !

टोल टैक्स में इजाफा: आज से देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल टैक्स में इजाफा हो गया है. वाहन चालकों को अब पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक अतिरिक्त चुकाना होगा.

शराब के दाम होंगे कम:वहीं इस बार शराब के रेट कम किए गए हैं, सत्र के लिए आज से कम हुए दाम लागू हो जाएंगे. शराब तस्करी को रोकने के लिए सरकार ने शराब के दाम कम करने का फैसला लिया है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details