देहरादून:एक अप्रैल यानी आज के दिन से कई बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपके रोजमर्रा से जुड़े हुए हैं. वहीं बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी लोगों की जेब पर असर डालेगी. यूईआरसी (उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग) ने विद्युत दर में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.
सोने की बिक्री के बदलेंगे नियम: आज से पीली धातु के ब्रिक्री नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार अब चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री पर रोक लग जाएगी.
नया शैक्षिक सत्र शुरू: आज से स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है. आज से नए सत्र के लिए बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
पढ़ें-केंद्र ने कृषि विकास योजना और PMGSY के तहत उत्तराखंड को दिए 58 करोड़ रुपए, डॉ मंडाविया ने किया एम्स का दौरा
पेयजल हुआ महंगा: वहीं आज से पेयजल के लिए जल संस्थान के बढ़े हुए दाम लागू हो जाएंगे. जिससे लोगों को पानी के लिए ज्यादा बिल चुकाना होगा. जल संस्थान ने इस बार पेयजल की दरों में 9 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.