देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी(smart City) 5 इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) आईएसबीटी से राजपुर पर दौड़ रही हैं. इन बसों ने पिछले दो महीनो में लाखों रुपए का घाटा उठाया है. इलेक्ट्रिक बसों के नुकसान की जानकारी सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने एक आरटीआई के जरिये निकाली. जिसमें दो महीनों के भीतर 30 लाख रुपए के घाटे की बात सामने आई है.
सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ कि 1 इलेक्ट्रिक बस द्वारा 1 महीने में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 3 लाख का नुकसान हुआ. यदि 10 साल के एग्रीमेंट पर 30 बसों द्वारा यही नुकसान हुआ तो नुकसान 100 करोड़ के पार हो जायेगा. 5 इलेक्ट्रिक बसों द्वारा 2 महीने में 55825 किलोमीटर का सफर तय किया गया. स्मार्ट सिटी लिमिटेड से एवेरी ट्रांस कंपनी ने 37 लाख 67 हजार 6 सौ 49 रुपये लेने हैं. यात्री किराया 2 महीने का 11 लाख 14 हजार 7 सौ 5 रुपये आया है. 2 महीने में कंडक्टर समेत करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ें-रायपुर-सेलाकुई रूट पर दौड़ने लगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस, पहाड़ी बोली में होगी अनाउंसमेंट
सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल (Vijay Vardhan Dandriyal) ने बताया कि हमारी सिटी बसों का किराया 10,15 और 20 रुपए है. वह 10 से 12 लाख रुपए की बसें हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बस करीब सवा करोड़ के आसपास की है. इसका किराया भी सिटी बस के बराबर ही है. वर्तमान समय में सिटी बस संचालक घाटे में चल रहे हैं. हम लोगों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा सवा करोड़ की बस, सिटी बस के बराबर किराए में किस तरह फायदे में जा रही है. इसके लिए आरटीई डाली गई.
पढ़ें-CM तीरथ ने किया 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण