देहरादून:राजधानी देहरादून की सड़कों पर आप जल्दी ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों को सिटी बस के तौर पर दौड़ते हुए देखेंगे. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तीन रूटों पर 28 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. वही इन इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए आईएसबीटी में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा.
शुरू में जिन तीन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, उसमें आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन का रूट शामिल है. इसके अलावा दूसरा रूट सुद्दोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर-रायपुर तक का तय किया गया है. वहीं तीसरा रूट जौलीग्रांट एयरपोर्ट-आईएसबीटी-घंटाघर तक का होगा. इन बसों में जीपीएस भी लगा होगा. जिसके चलते यात्री मोबाइल के जरिए भी इन बसों की लोकेशन ट्रेक कर सकेंगे.