उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में चुनाव पर्यवेक्षक ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक, आदर्श और सखी बूथ भी बनाए - ऋषिकेश में चुनाव पर्यवेक्षक

ऋषिकेश में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने जोन, सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को कहा. जबकि, इस बार महिला के लिए सखी एवं आदर्श (मॉडल) पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं.

rishikesh sector magistrate meeting
सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक

By

Published : Feb 1, 2022, 7:37 PM IST

देहरादून/ऋषिकेशःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने ऋषिकेश क्षेत्र में जोन, सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष मतदान से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ एक्शन की बात भी कही. उधर, निर्वाचन की टीम लगातार उम्मीदवारों पर नजर बनाए हुए हैं.

ऋषिकेश नगर निगम सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक जयवीर सिंह आर्य ने अधिकारियों से मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में चुनाव के मद्देनजर दो जोन और 14 सेक्टर बनाए गए हैं. अधिकारियों को तमाम पोलिंग बूथों पर व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, स्टेटिक सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम में शामिल अधिकारियों को वाहन चेकिंग व अन्य दायित्वों का अनुपालन सही ढंग से करने को भी कहा है. चुनाव ड्यूटी में जरा भी लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: निर्वाचन आयोग ने इन तीन अधिकारियों को दी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी

सखी और आदर्श बूथःचुनाव आयोग ने इस बार विधानसभा चुनाव में नई पहल की है, जिसमें महिला के लिए सखी व आदर्श (मॉडल) पोलिंग बूथ बनाए हैं. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में इन बूथों का चिह्निकरण किया जा चुका है. तहसीलदार अमृता शर्मा के मुताबिक, शहर में नाभा हाउस राजकीय प्राथमिक विद्यालय और श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल में एक-एक सखी व आदर्श मतदान बूथ बनाया जा रहा है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय छिद्दरवाला और पंचायत घर गुमानीवाला में भी सखी व आदर्श बूथ बनाए जा रहे हैं.

पर्यवेक्षक ने परखे इंतजामःपर्यवेक्षक ने स्ट्रांग रूम में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन रखने के लिए किए इंतजामों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सिंबल भी प्रदान किए. प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा.

ये भी पढ़ेंःचुनावी कैंपेन में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां, प्रशासन की भूमिका 'आम को सजा, खास से परहेज'

देहरादून में 60 उड़न दस्ते और 75 स्टैटिक टीम रख रहे पैनी नजरःदेहरादून जिले में 60 उड़न दस्ता टीम और 75 स्टैटिक टीम तैनात हैं. जो 24×7 कार्य कर रही है. चकराता विधानसभा से 10, विकासनगर विधानसभा से 10, सहसपुर विधानसभा से 11, धर्मपुर विधानसभा से 19, रायपुर विधानसभा से 15, राजपुर विधानसभा से 9, देहरादून कैंट विधानसभा से 12, मसूरी विधानसभा से 7, डोईवाला विधानसभा से 12 और ऋषिकेश विधानसभा से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जो अब सोशल मीडिया के साथ डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं. जिन पर निर्वाचन टीम की लगातार नजर है.

एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि निर्वाचन की टीम लगातार क्षेत्रों में उम्मीदवारों पर नजर बनाए हुए हैं. अगर कोई उम्मीदवार निर्वाचन की गाइडलाइन का उलंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सभी उम्मीदवारों को साफ निर्देशित किया हुआ है कि बिना अनुमति के प्रचार कार्य नहीं करेगा. सभी उम्मीदवार अनुमति ले रहे हैं, उसके लिए हेल्प डेस्क बना रखा है. जो नियम अनुसार अनुमति दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details