देहरादून/ऋषिकेशःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने ऋषिकेश क्षेत्र में जोन, सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष मतदान से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ एक्शन की बात भी कही. उधर, निर्वाचन की टीम लगातार उम्मीदवारों पर नजर बनाए हुए हैं.
ऋषिकेश नगर निगम सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक जयवीर सिंह आर्य ने अधिकारियों से मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में चुनाव के मद्देनजर दो जोन और 14 सेक्टर बनाए गए हैं. अधिकारियों को तमाम पोलिंग बूथों पर व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, स्टेटिक सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम में शामिल अधिकारियों को वाहन चेकिंग व अन्य दायित्वों का अनुपालन सही ढंग से करने को भी कहा है. चुनाव ड्यूटी में जरा भी लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: निर्वाचन आयोग ने इन तीन अधिकारियों को दी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी
सखी और आदर्श बूथःचुनाव आयोग ने इस बार विधानसभा चुनाव में नई पहल की है, जिसमें महिला के लिए सखी व आदर्श (मॉडल) पोलिंग बूथ बनाए हैं. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में इन बूथों का चिह्निकरण किया जा चुका है. तहसीलदार अमृता शर्मा के मुताबिक, शहर में नाभा हाउस राजकीय प्राथमिक विद्यालय और श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल में एक-एक सखी व आदर्श मतदान बूथ बनाया जा रहा है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय छिद्दरवाला और पंचायत घर गुमानीवाला में भी सखी व आदर्श बूथ बनाए जा रहे हैं.