उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव ने बीजेपी को दी बधाई, कहा- मोदी के आत्मविश्वास व साख की जीत - मोदी तो आएगा

बीजेपी और एनडीए के घटक दल 350 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां बीजेपी ने 2014 की तरह पांचों सीटों पर अपना परचम लहराया है.

Ramdev

By

Published : May 23, 2019, 3:39 PM IST

Updated : May 23, 2019, 9:24 PM IST

देहरादून:17वीं लोकसभा चुनाव के अभीतक के जो रुझान सामने आए हैं, उसमें बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी को बाबा रामदेव ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह 2050 तक भारत को परम वैभवशाली बनाने के लिए जीत है. यह जातिगत और ओछी राजनीति का अंत है. अब भारतीय लोकतंत्र परिपक्क होकर उभर रहा है. यह मोदी जी के आत्मविश्वास व साख की जीत है.

पढ़ें- हरिद्वार सीट LIVE: निशंक का फिर चला जादू, बसपा-कांग्रेस हुई पस्त

बता दें कि बीजेपी और एनडीए के घटक दल 350 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां बीजेपी ने 2014 की तरह पांचों सीटों पर अपना परचम लहराया है. खास बात ये है कि इस बार भी बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाती हुई दिख रही है. रुझान जिस तरह के नतीजों में बदलते हुए दिख रहे हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि ये बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी.

पढ़ें- टिहरी लोकसभा LIVE: 'रानी' ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, जीत तय

पार्टी की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि '' यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई देता हूं.''

Last Updated : May 23, 2019, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details