देहरादून: हरिद्वार जनपद को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर पिछले साल चुनाव सम्पन्न हुआ था. अब उप प्रधान पद पर चुनाव की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो रही है. जिसकी अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गई है. त्रिस्तरीय पंचायतों के 7485 उप प्रधान पदों पर निर्वाचन होना है.
त्रिस्तरीय पंचायत के उप प्रधान पद पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 26 फरवरी को होगा मतदान - Uttarakhand Panchayat Election 2020
उत्तराखड़ में उप प्रधान पद पर चुनाव की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो रही है. जिसकी अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत के उप प्रधान पद पर उम्मीदवार 19, 22, 24, 25 फरवरी को नामांकन पत्र खरीद सकेंगे. नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 26 फरवरी है. 26 फरवरी को 11 से 12 बजे तक स्कूटनी, 26 फरवरी को 12 से 12:30 बजे तक नामांकन वापसी, 26 फरवरी को 12:30 से 1 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटन, 26 फरवरी को 1:30 से 3:30 बजे तक मतदान किया जाएगा. जिसके बाद 26 फरवरी को शाम 4 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना किया जाएगा.
जनपदवार निर्वाचन क्षेत्रो की संख्या
- जिला अल्मोड़ा में 1,160 उप प्रधान चुनाव होंगे.
- जिला ऊधमसिंहनगर में 376 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला चंपावत में 313 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला पिथौरागढ़ में 686 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला नैनीताल में 479 उप प्रधान पदों पर चुनाव होने है -
- जिला बागेश्वर में 407 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला उत्तरकाशी में 508 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला चमोली में 610 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला टिहरी में 1,035 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला देहरादून में 401 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला पौड़ी में 1,174 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.
- जिला रुद्रप्रयाग में 366 उप प्रधान पदों पर चुनाव होंगे.