देहरादूनः उत्तराखंड में 8 जनवरी को विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी हुई थी. 12 फरवरी को चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है. अब प्रत्याशियों के परीक्षा की घड़ी है. इन 35 दिनों के सियासी दंगल में सभी सियासी दलों ने वोटरों को रिझाने में एड़ी चोटी का जोर लगाया. इस 35 दिनों के चुनावी सफर में कौन से दल ने कितनी चुनावी सरगर्मियां बढ़ाई और कितनी वर्चुअल और भौतिक रैलियां उत्तराखंड में हुईं ETV भारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए.
उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद देश का ऐसा कोई बड़ा नेता नहीं बचा, जिसने देवभूमि के सियासी मंच से वोटों की फसल काटने की कोशिश न की हो. इन 35 दिनों में देश के प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक ने देवभूमि के पहाड़ों पर वोट मांगा. विपक्ष की बात करें तो विपक्ष ने भी अपना कोई नेता ऐसा नहीं छोड़ा जिसका इस्तेमाल उत्तराखंड में न किया हो. ऐसे में भाजपा से लेकिन कांग्रेस ने अपनी पूरी जान इन चुनाव में माहौल अपनी तरफ करने की कोशिश में झोंक दी. लेकिन वास्तव में माहौल किसके पक्ष में हुआ, यह 10 मार्च को स्पष्ट हो जाएगा. लेकिन दोनों दलों के चुनावी प्रचार का अगर विश्लेषण करें तो भारतीय जनता पार्टी के आंकड़ें इस प्रकार हैं.
भाजपा के चुनावी प्रचार
- भाजपा ने उत्तराखंड में वर्चुअल और भौतिक कुल मिलाकर- 695 चुनावी रैलियां की.
- इनमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 148 स्थानों के लिए वर्चुअल और 3 भौतिक रैलियां.
- केंद्रीय नेताओं की 177 भौतिक रैलियां और प्रदेश के नेताओं की 87 वर्चुअल और 280 भौतिक रैलियां की गईं.
ये भी पढ़ेंः खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि प्रदेश में केवल चुनावी रैलियां ही नहीं, बल्कि इसके अलावा 43 ऑडियो ब्रिज जनसभाएं और 70 विधानसभाओं में 109 स्थानों पर चुनाव अभियान की एक साथ शुरुआत की गई. सामाजिक संवाद मोर्चों द्वार 131 सभाएं व प्रदेश में अलग-अलग मोर्चों द्वारा प्लेकार्ड कैंपेन चलाए गए. इसके अलावा कोविड में बदली हुई परिस्थितियों के चलते ऐतिहासिक 81,578 कमरा बैठकें की गई.