उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनावः चकराता में प्रत्याशियों को आंवटित हुए चुनाव चिह्न, 170 पदों पर उतरे कई उम्मीदवार - चकराता विकासखंड तीसरे चरण में चुनाव

चकराता विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. जिसके लिए चकराता विकासखंड से प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत और वार्ड मेंबर के 170 पदों पर प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जिसमें 52 हजार 209 वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी 170 पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है.

panchayat election in chakrata block

By

Published : Oct 9, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:16 PM IST

विकासनगरःउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में पछवादून के चकराता विकासखंड में तीसरे चरण में चुनाव होगा. इसके लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दी गई है. वहीं, इस बार 28 हजार 57 पुरुष और 24 हजार 152 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

चकराता विकासखंड के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित.

बता दें कि, चकराता विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. जिसके लिए चकराता विकासखंड से प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत और वार्ड मेंबर के 170 पदों पर प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जिसमें 52 हजार 209 वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि, कई पंचायतों में प्रधान, बीडीसी और वार्ड मेंबर निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःसीएम त्रिवेंद्र ने डोइवाला को दी विकास कार्यों की सौगात, कहा- आदर्श बनेगी विधानसभा

बुधवार को सभी 170 पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. खंड विकास अधिकारी चकराता अनीता पंवार ने बताया कि विकासखंड चकराता में 131 मतदान केंद्र हैं. जबकि, 134 मतदान बूथ हैं. जिसमें 15 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील है. बाकी 106 सामान्य केंद्र है.

साथ ही बताया कि चकराता विकासखंड में 116 ग्राम प्रधान, 40 बीडीसी, 6 जिला पंचायत, 834 वार्ड मेंबर हैं. जिसमें कई पंचायतों में बीडीसी, प्रधान और वार्ड मेंबर निर्विरोध भी चुने गए हैं, जबकि कुछ वार्ड मेंबर की सीटें रिक्त हैं. वहीं, इस विकासखंड में 28057 पुरुष मतदाता और 24152 महिला मतदाता हैं. जबकि, कुल मतदाता 52209 वोटर हैं.

Last Updated : Oct 9, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details