देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी में चुनाव प्रबंधन समितियों (BJP election management committees) की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और उनके साथ मौजूद दोनों सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी लगातार प्रबंधन समिति की समीक्षा कर रहे हैं.वहीं भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी ने बैठक कर अलग-अलग समूहों में चुनाव प्रबंधन इकाई बनाई. पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक में रोडमैप पर चर्चा की गई.
उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी(Prahlad Joshi) और उनके साथ चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने पहले पुष्कर सिंह धामी के आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उसके बाद प्रदेश कार्यालय में आकर लगातार चुनाव प्रबंधन की अलग-अलग समितियों की समीक्षा बैठक ली. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा द्वारा उत्तराखंड में चुनाव प्रबंधन के लिए बनाए गए 33 अलग-अलग विभागों को इस महीने की शुरुआत में चुनाव प्रभारियों की टीम ने कुछ टास्क दिए थे. जिनकी समीक्षा की जा रही है.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के रोडमैप के तहत निर्धारित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों की प्रगति के साथ जरुरी मार्गदर्शन भी किया गया. उन्होंने कहा कि प्रभारी और सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा करेंगे.
वृहस्पतिवार को 11:30 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में लेंगे. तत्पश्चात प्रह्लाद जोशी 12:30 से 2:00 बजे तक रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले की विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक श्रीनगर में लेंगे. इसमें प्रह्लाद जोशी के अलावा चुनाव सह प्रभारी सरदार आर पी सिंह भी मौजूद रहेंगे. सायं 4:15 से 6:30 तक जोशी का देहरादून में कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट का समय सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा सभी प्रभारी सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाये गए 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा बैठक लेंगे.