देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने केंद्र से 115 कंपनी फोर्स (paramilitary forces) की मांग की है. यह मांग प्रदेश के क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों के नजरिए से रखी गई है. दरअसल, प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान होना है. विधानसभा चुनाव में इस बार 632 प्रत्याशी मैदान में हैं.
चुनाव आयोग ने प्रदेश में करीब 800 ऐसे क्षेत्र चयनित किए हैं, जहां बूथों पर पिछले चुनाव में औसत से 15 फीसदी अधिक या 15 फीसदी कम मतदान हुआ था. यह क्रिटिकल के दायरे में आते हैं. इस प्रकार करीब 1100 से ज्यादा ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां ऐसे वोट हैं जिन पर वोटरों को प्रभावित करने की आशंका है. यानी यहां या तो कोई प्रत्याशी पैसे का लालच या धमकी दे सकता है. या फिर अन्य तरीके से प्रभावित कर सकता है. इन क्षेत्रों को वल्नरेबल की श्रेणी में रखा गया है.