उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव 2022: उत्तराखंड में 81 लाख 43 हजार से ज्यादा मतदाता, एक लाख से ज्यादा पहली बार देंगे वोट - Chief Electoral Officer Sowjanya

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने नई मतदान सूची भी जारी की (Election Commission released new voter list) है. उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 तक कुल 81,43,922 मतदाता चिन्हित किए गए हैं. वहीं प्रदेश में 93,964 सर्विस मतदाता हैं.

uttarakhand election 2022
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रेस वार्ता की

By

Published : Jan 5, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने नई मतदान सूची भी जारी की (Election Commission released new voter list) है. उत्तराखंड आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक जनवरी 2022 के आधार पर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या स्पष्ट कर दी है. उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 तक कुल 81,43,922 मतदाता चिन्हित किए गए हैं. वहीं प्रदेश में 93,664 सर्विस मतदाता हैं.

निर्वाचन के नए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 18-19 साल के नए मतदाताओं की संख्या 1,11,458 है यानी कि इस विधानसभा चुनाव में एक लाख से ज्यादा वोटर ऐसे होंगे जो कि पहली दफा अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

उत्तराखंड में 81 लाख 43 हजार से ज्यादा मतदाता

पढ़ें-उत्तराखंड में 83.4 लाख लोग डालेंगे वोट, 623 पोलिंग बूथ बढ़ाए, मतदान का समय भी एक घंटे बढ़ा

निर्वाचन आयोग द्वारा इससे पहले 1 नवंबर 2021 को जारी किए गए मतदाताओं की संख्या में 1 जनवरी 2022 तक 297922 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 1 नवंबर के बाद लगातार चलाए गए जागरुकता अभियान के बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा देखा गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और यह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन से पहले तक लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि जिस किसी को भी मतदाता सूची में अपना नामांकन करवाना हो वो form16 के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकता है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details