देहरादूनःआगामी 23 मई को मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर काउंटिंग से जुड़ी तैयारियों को लेकर प्रदेश भर से पहुंचे निर्वाचन अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. साथ ही मतगणना से जुड़ी बारीकी और सावधानियों को भी बताया. वहीं, एसएसपी ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने की बात कही.
मतगणना लेकर अधिकारियों को जानकारी देती मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या.
निर्वाचन आयोग की ओर से 23 मई को होने वाले मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी देहरादून में मतगणना को लेकर निर्वाचन अधिकारी ट्रेनिंग ले रहे हैं. बुधवार को विभिन्न जिलों से आये निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की मौजूदगी में मतगणना से जुड़ी बारीकियों को जाना. इस दौरान रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ जिले के निर्वाचन अधिकारी मतगणना स्थल पहुंचे. जिन्हें मतगणना को लेकर जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ेंःNIM में प्रशिक्षण ले रहे ट्रेनी के सीने में अचानक उठा दर्द और हो गया बेहोश, रास्ते में तोड़ा दम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना स्थल पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में सभी जिलों के अधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं. उन्हें मतगणना से जुड़ी जानकारी और बारीकियों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों को यहां की व्यवस्थाओं को दिखाया जा रहा है, जिससे विभिन्न जिलों में बनाए गए मतगणना स्थल पर भी उसी तरह की व्यवस्था की जा सके.
वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने भी मतगणना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है. सभी मतगणना स्थलों को सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को सख्ती से पालन करने की बात कही.