देहरादून: चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ के मामले में सख्त रुख अख्तियार किया है. इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में चुनाव आयोग ने उत्तराखंड बीजेपी को भविष्य में और अधिक सावधान रहने की चेतावनी दी है. आयोग ने पार्टी को आचार संहिता के सभी प्रावधानों का पालन करने की सलाह दी है.
ये था मामला: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सीईसी से बात की थी और भाजपा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आदर्श आचार संहिता और कानून का उल्लंघन किया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी लोगों के बीच धार्मिक आधार पर भेदभाव पैदा करना चाहती है. बीते दिनों चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ कर ट्वीट करने के लिए बीजेपी की उत्तराखंड इकाई को नोटिस जारी किया था.
पढ़ें-लालकुआं में हरदा पर शिवराज का बड़ा हमला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास