देहरादून: उत्तराखंड के पंचायत चुनाव परिणाम अब आप मोबाइल एप के माध्यम से भी घर बैठे देख सकते हैं. राज्य चुनाव आयोग दूसरी बार लाइव परिणाम की पहल करने जा रहा है. ये नतीजे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे. बता दें, इससे 84 नगर निकायों के चुनाव की मतगणना के परिणाम भी इस एप के माध्यम से लाइव देखे गये थे. इस एप के माध्यम से लोगों को हर राउंड की जानकारी मिलती रहेगी.
21 अक्टूबर को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है. चूंकि मतदान मत पत्रों के माध्यम से होना है. इसलिए मतगणना के रुझान और परिणाम आने में समय लगेगा, लेकिन आयोग ने मतगणना के रुझान और चुनाव परिणाम घर बैठे देखने का प्रबंध कर दिया है. 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी और उसके आधे घंटे बाद से निर्वाचन आयोग के एप में UK PANCHAYAT 2019 प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम के रुझान चक्रवार अपलोड होते रहेंगे.