देहरादून: विगत चुनावों में मतदाता को समय से वोटर कार्ड न मिलने और मतदाता सूची में नाम अपडेट न होने जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं. इन शिकायतों का निस्तारण ना होने के चलते मतदाताओं की नाराजगी भी देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार चुनाव आयोग द्वारा इस तरह की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है. क्योंकि चुनाव आयोग वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर में दर्ज समस्याओं को समय रहते हल कर लेना चाहता है, ताकि वोट के अधिकार से लोग वंचित न रह सके.
देहरादून जनपद में 1 जनवरी 2022 से 5 फरवरी तक चुनाव आयोग की वेबसाइट eci-citizenservices website (ECI-NGRS) से 1081 शिकायतें दर्ज की गई. जबकि निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 से 592 शिकायतें अब तक दर्ज की गई हैं. ऐसे में वेबसाइट और टोल फ्री नंबर दोनों ही माध्यम से आने वाली शिकायतों को हेल्पलाइन डेस्क द्वारा तत्काल निस्तारण किया गया है.