उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की सख्ती, समय पर मतदाताओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण - Dehradun Voter Card

इस बार चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है. क्योंकि चुनाव आयोग वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर में दर्ज समस्याओं को समय रहते हल कर लेना चाहता है, ताकि वोट के अधिकार से लोग वंचित न रह सके.

uttarakhand assembly election 2022
चुनाव आयोग की सख्ती का असर

By

Published : Feb 5, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 10:39 PM IST

देहरादून: विगत चुनावों में मतदाता को समय से वोटर कार्ड न मिलने और मतदाता सूची में नाम अपडेट न होने जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं. इन शिकायतों का निस्तारण ना होने के चलते मतदाताओं की नाराजगी भी देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार चुनाव आयोग द्वारा इस तरह की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है. क्योंकि चुनाव आयोग वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर में दर्ज समस्याओं को समय रहते हल कर लेना चाहता है, ताकि वोट के अधिकार से लोग वंचित न रह सके.

देहरादून जनपद में 1 जनवरी 2022 से 5 फरवरी तक चुनाव आयोग की वेबसाइट eci-citizenservices website (ECI-NGRS) से 1081 शिकायतें दर्ज की गई. जबकि निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 से 592 शिकायतें अब तक दर्ज की गई हैं. ऐसे में वेबसाइट और टोल फ्री नंबर दोनों ही माध्यम से आने वाली शिकायतों को हेल्पलाइन डेस्क द्वारा तत्काल निस्तारण किया गया है.

यानी जितनी शिकायतें दोनों ही माध्यमों से आ रही हैं, उनको समय रहते हल किया जा रहा है. इस कार्य में जिला मतदाता सहायता केंद्र,नोडल अधिकारी और बीएलओ टीमों के सहयोग से 24 घंटे में निस्तारण किया जा रहा है, ताकि वोट के अधिकार से लोग वंचित न रह सके.

पढ़ें-राहुल गांधी की रैली में चोरों की चांदी, कई कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स उड़ाए

20 जनवरी तक चला अभियान: निर्वाचन कर्मचारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए बीते 20 जनवरी 2022 तक नए वोटर कार्ड बनाने की व्यवस्था थी, जो फिलहाल समाप्त हो चुकी है. इस अभियान में वर्ष 2003 तक जन्म लेने वाले नए वोटर के पहचान पत्र बनाए गए थे. अगली बार 2004 जन्मतिथि वालों के नए वोटर के रूप में शुरू होंगे. वहीं सभी विधानसभा की अंतिम मतदान सूची जल्द ही जारी होने वाली है.

Last Updated : Feb 5, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details