उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, ACEO ने की समीक्षा - सीएम पुष्कर सिंह धामी

चंपावत सीट पर उपचुनाव (Champawat by election) के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने शुक्रवार को तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की.

Champawat by election
चंपावत उपचुनाव

By

Published : May 7, 2022, 9:15 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के चंपावत सीट पर उपचुनाव (Champawat by election) के लिए आचार संहिता लागू (Code of Conduct implemented in Champawat seat) कर दी गई है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने शुक्रवार को चंपावत उपचुनाव के संबंध में विभिन्न तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. उन्होंने चंपावत जिला निर्वाचन अधिकारी को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी तैयारियों को भी समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि सुरक्षा प्लान एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण को ध्यान में रखा जाए. कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाए. नियमित रूप से रिपोर्ट प्रेषित की जाए.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मीडिया का भी सहयोग लिया जा सकता है. साथ ही दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के आयु के मतदाताओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने के लिए कहा है. मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग, ईवीएम व वीवीपीएटी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. मतदान स्थलों को कोविड प्रोटोकाल के अनुसार ही सामग्री की व्यवस्था की जाए. सी-विजिल एप पर भी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-केदारनाथ धाम यात्रा: ट्रैफिक प्लान की उड़ी धज्जियां, यात्रा शुरू होते ही लगने लगा जाम

बता दें, चंपावत उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चंपावत सीट पर आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है. 31 मई को सीट पर मतदान होंगे जबकि 3 जून को मतगणना की जाएगी. चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami candidate) चुनाव लड़ रहे हैं, तो कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gehtodi Candidate) को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details