देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव 5 अक्टूबर को सम्पन्न होने के बाद दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम 5 बजे से थम जाएगा. दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इस चरण में 31 विकासखंडों में 23,054 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा.
निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं. 11अक्टूबर को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान करने को लेकर बुधवार को ही पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी और पोलिंग बूथों पर पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर देंगी.