देहरादून: लोकसभा चुनाव-2019 में प्रथण चरण का चुनाव प्रचार आज (9 अप्रैल) शाम को 5 बजे के बाद थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी जनसभा और लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार नहीं कर पाएंगे. आखिरी दिन प्रत्याशियों ने चुनाव-प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.
पढ़ें-दिव्यांग मतदाता भी आसानी से कर सकेंगे मतदान, 'पीडब्ल्यूडी एप' से मतदान हुआ आसान
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी प्रत्याशियों व उनके प्रचारकों द्वारा 9 अप्रैल की शाम 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार किया जाएगा. इस अवधि के बाद चुनाव प्रचार करने पर उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित प्रत्याशी व उसके प्रचारकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदान तिथि में मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता. इसके चलते मंगलवार शाम तक ही प्रचार होगा.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: जानिए NOTA के बारे में क्या कहती है हरिद्वार की जनता