देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बुजुर्ग महिला को विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर डाली है. बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.मामले की जांच साइबर क्राइम स्टेशन पुलिस ने शुरू कर दी गई है.
मोहित नगर निवासी 66 वर्षीय रेशमा दीवान ने शिकायत दर्ज कर कहा कि जनवरी 2023 में डॉक्टर जेम्स हडसन नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था और बताया था कि वह यूके में रहता है. बुजुर्ग महिला को लगा कि वह उसका फेसबुक फ्रेंड हो सकता है और दोनों के बीच ऑनलाइन बातें होने लगी. 20 जनवरी 2023 को व्यक्ति ने महिला से उसके घर का पता पूछा और उसके बाद एक फोटो ऑनलाइन भेजी, जिसमें एक गिफ्ट पैक था. बुजुर्ग महिला को लगा कि व्यक्ति कोई गिफ्ट भेज रहा है. उसके बाद 24 जनवरी को बुजुर्ग महिला को एक अनजान नंबर से फोन आता है और फोन करने वाले का नाम अंजली बताया.
पढ़ें-धोखाधड़ी के मुकदमों में बरती लापरवाही, दो उपनिरीक्षक निलंबित, 7 दरोगाओं की खोली गई जांच फाइल
अंजली नाम की महिला ने बुजुर्ग महिला को फोन पर बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम विभाग से बात कर रही है और कहा कि उनके नाम पर विदेश से कोरियर आया है. कोरियर के क्लीयरेंस के नाम पर महिला ने 38500 रुपए मांगे.बुजुर्ग महिला झांसे में आ गई और दिए गए खाते में 38500 रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद बुजुर्ग महिला को अलग-अलग तरीके से झांसा देकर साइबर ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में 19 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए.
लेकिन उसके बाद भी बुजुर्ग महिला के पास किसी भी तरह का कोई कोरियर नहीं आया और बुजुर्ग महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है. थाना बसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर क्राइम स्टेशन पुलिस में भेज दी गई है. पुलिस द्वारा महिला की पास आए फोन नंबरों को और जिन खातों में रुपए ट्रांसफर हुए हैं उन खातों की जांच की जा रही है. साथ ही इस तरह का फ्रॉड नाइजीरिया में होता है. जिसमें भारत में रहकर गिरोह बनाकर अलग-अलग लोगों को शिकार बनाया जाता है.