ऋषिकेश: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा नगर गणेश विहार स्थित एक बुजुर्ग महिला उस समय अपने घर में आग से झुलस गई जब वह चाय बनाने गई थी. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. आग लगने की वजह से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
ऋषिकेश में चाय बनाते समय बुजुर्ग की साड़ी ने पकड़ी आग, महिला बुरी तरह झुलसी, एम्स में भर्ती - Rishikesh fire latest news
Elderly woman saree catches fire in Rishikesh ऋषिकेश में बुजुर्ग महिला की साड़ी में आग लग गई. जिसके कारण बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गई. जिसके बाद उसको एम्स में भर्ती करवाया गया है. इस घटना में महिला के घर का सामान भी जलकर राख हो गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 7, 2023, 2:19 PM IST
|Updated : Dec 7, 2023, 4:02 PM IST
नगर निगम के पूर्व पार्षद बृजपाल राणा ने बताया कि गुरुवार की सुबह गंगा नगर गणेश विहार गली नंबर 4 निवासी स्वर्गीय मुरलीधर चमोली की पत्नी यशोदा चमोली जब रसोई में चाय बनाने के लिए गई थी, तभी अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई. जिसके बाद आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. बुजुर्ग के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने अग्नि शमन विभाग को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
पढे़ं-मंगलौर में टायर फटने से डिवाइडर पर टकराई कांस्टेबल की कार से भिड़ी बाइक, सिपाही समेत दो लोग घायल
आग के कारण घर का काफी सामान जलकर राख हो गया है. बुजुर्ग महिला भी आग में बुरी तरह से जल गई है. महिला को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी है. बताया जा रहा है की बुजुर्ग महिला की कमर और पैर का हिस्सा काफी झुलस गया है. महिला के उपचार में एम्स के चिकित्सकों का एक दल पूरी तरह से जुटा हुआ है.