उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Elderly Woman Murdered: देहरादून में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, मौके पर पहुंची एसपी सिटी - dehradun crime news

देहरादून भंडारी बाग में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की पड़ताल में जुट गई है. वहीं इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 1:52 PM IST

देहरादून: राजधानी दून के थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या की खबर है. बुजुर्ग महिला का नाम कमलेश धवन बताया जा रहा है. भंडारी बाग इलाके में स्थित घर पर महिला अकेली रहती थीं. गला रेतकर महिला की हत्या हुई है. सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है. पुलिस घटनास्थल की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके.

पुलिस जता रही लूट के दौरान हत्या की आशंका:देहरादून पुलिस की टीम फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. प्रथम दृष्टया लूट की आशंका के कारण बुजुर्ग महिला की हत्या होना माना जा रहा है. घटनास्थल की स्थिति देखकर भी पुलिस इसी ओर इशारा कर रही है. वहीं बुजुर्ग महिला की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देहरादून जैसे अति सुरक्षित इलाके में कैसे इतनी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया.
पढ़ें-Youth Died: क्या पत्नी से दूरी बनी अनिल की आत्महत्या की वजह? इस थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच

घर पर अकेली थी 70 वर्षीय कमलेशः पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला कमलेश धवन घर पर अकेली रहती थीं. इसलिए उन पर लुटेरों की नजर रही होगी. घर पर बुजुर्ग महिला को अकेली पाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. महिला की तीन बेटियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है. कुछ समय पहले ही बुजुर्ग महिला के पति की मौत हुई है. महिला के पति ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे. पुलिस ने महिला के परिवारवालों को सूचना दे दी है. वहीं इस हत्याकांड ने पुलिस महकमे में भी खलबली मचा दी है, पुलिस मामले की पड़ताल के बाद आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है, जिससे वो हत्या आरोपियों तक पहुंच सके.

Last Updated : Mar 4, 2023, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details