देहरादूनः हरिद्वार की एक बुजुर्ग महिला अपना घर होते हुए ही बेघर है. इस महिला ने बुढ़ापे के सहारे के लिए दो मकान बनाए, लेकिन उस मकान पर किसी और ने कब्जा जमा लिया. इतना ही नहीं महिला इंसाफ की गुहार लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार के आला अधिकारियों तक पहुंची, लेकिन हर जगह से निराशा मिली. मकान पर कब्जा का आरोप किसी स्थानीय नेता पर लगा है. वहीं, अब बुजुर्ग महिला ने रोते हुए सीएम धामी से न्याय मांगा है. उधर, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर न्याय दिलाने की बात कही है.
दरअसल, बुला डे नाम की महिला का हरिद्वार के शिवलोक कॉलोनी क्षेत्र में दो मकान है, लेकिन उनके मकान पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. बुला डे हरिद्वार के एक अस्पताल में काम करती थी. उनके साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है और न ही हरिद्वार में कोई रिश्तेदार है. अकेली महिला शिवलोक कॉलोनी में कई सालों से रह रही थी. किसी तरह से एक-एक कमरे का दो मकान खड़ा किए, लेकिन उन पर भी कुछ लोगों की नजर पड़ गई.
साल 2020 में महिला की तबीयत खराब हो गई थी. इसी बीच कोरोना महामारी भी चरम पर था. जिसकी वजह से वो जहां थी, वहीं पर रहकर अपना स्वास्थ्य लाभ ले रही थी. इसी वजह से उन्हें शिवलोक कॉलोनी आने में समय लग गया. कब्जाधारियों को भी लगा कि अकेली महिला कई दिनों से घर नहीं आ रही है, ऐसे में क्यों न मकान पर अपना कब्जा कर लिया जाए. कुछ वक्त बाद जब वो घर पहुंची तो उसके घर पर किसी और ने कब्जा जमा लिया था.