उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शटर से लटका मिला शव - ऋषिकेश क्राइम न्यूज

अधेड़ पिछले तीन-चार सालों से ऋषिकेश में ही रह रहा था, जो अलग-अलग दुकानों पर काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था. पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारी जुटा रही है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Jul 12, 2020, 10:25 PM IST

ऋषिकेश: त्रिवेणीघाट चौकी इलाके में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अधेड़ का शव दुकान के शटर के कुंडे से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स के मोर्चरी में रखवा दिया है. अभीतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लगा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मुखर्जी मार्ग स्थित एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति की शव लटका हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस ने शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें-मसूरी में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, एक डॉक्टर भी संक्रमित

त्रिवेणीघाट चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला के मुताबिक मृतक को सब लोग चाचा-चाचा कहकर बुलाते थे, जो पिछले तीन-चार सालों से यही रहता था और अलग-अलग दुकानों पर काम करके गुजर-बरस करता था. मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे उसकी सही पहचान हो सके. शव 72 घंटे तक मोर्चरी में रखना रहेगा. उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की इसके कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details