उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: बाढ़ की वजह से छत पर फंसे हैं दंपत्ति, 8 दिन से भूखे-प्यासे कर रहे मदद का इंतजार - bihar floods

बिहार के मुंगेर जिले में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव का 40 परिवार घर छोड़कर सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. लगातर हो रही बारिश की वजह से उमाकांत पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी पड़ोसी के घर की छत पर शरण लिए हुए हैं.

बिहार में बाढ़ का तांडव

By

Published : Oct 1, 2019, 11:43 AM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में एक बुजुर्ग दंपत्ति बाढ़ में फंसे हुए हैं. ये दंपत्ति दूसरे की छत पर शरण लिये हुए हैं. बता दें कि जिले का छह प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के बीच तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर गांव में बीते 8 दिनों से पानी लगा है.

बारिश के कारण पूरे जिले में हाहाकार मचा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव के 40 परिवार घर छोड़कर सड़क किनारे रहने को विवश है. लगातर हो रही बारिश की वजह से उमाकांत पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी पड़ोसी के घर की छत पर शरण लिए हुए हैं.

बिहार में बाढ़ का तांडव

माता पिता को बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार
इस गांव में आठ से दस फिट तक पानी भर गया है. लोग पानी का जल स्तर कम होने का इंताजर कर रहे हैं. बाढ़ में फंसे दंपत्ति ने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी है. सूचना मिलने पर बेटा घर पहुंचा. बेटे का कहना है की मां अस्वस्थ्य है. अभीतक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई है. उसने अपने माता-पिता को बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details