उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में प्रधान के बड़े भाई ने धारदार हथियार से की युवक की हत्या, एक घायल - ऋषिकेश समाचार

वर्तमान प्रधान के बड़े भाई ने पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते गांव के एक युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया.

धारदार हथियार से की युवक की हत्या

By

Published : Oct 29, 2019, 11:52 PM IST

ऋषिकेशः मुनि की रेती थाना क्षेत्र में वर्तमान प्रधान के बड़े भाई ने पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते गांव के एक युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ,पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला दौगी पट्टी के बांसकाटल गांव का है जहां पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते हत्या का मामला सामने आया है. यहां वर्तमान प्रधान लेखवार सिंह के बड़े भाई जयपाल ने शराब के नशे में पूर्व प्रधान के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद वह प्रधानपति के बाहर आते ही गाली- गलौच करने लगा.

धारदार हथियार से की युवक की हत्या

ये भी पढ़ेंःइस बार एक हफ्ते तक मनाया जाएगा उत्तराखंड दिवस का जश्न, रिवर्स पलायन की थीम पर होगा कार्यक्रम

इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बीच बचाव करने के लिए गांव का युवक राकेश कैंतुरा बीच में आया तो वर्तमान प्रधान के बड़े भाई ने राकेश कैंतुरा के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में पूर्व प्रधान घायल हो गया है.जिसका उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए मुनि की रेती थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी जयपाल और उसके भाई प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details