देहरादूनः राजधानी में नशे में धुत बड़े भाई ने मामूली बात पर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना देहरादून के रायपुर क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक सहस्त्रधारा रोड किनारे बस्ती में रहने वाला विशाल ने मामूली बात पर अपने छोटे भाई नीरज के सिर पर बेलचे से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि नशे में चूर छोटे भाई नीरज के पड़ोसियों से बार-बार लड़ाई करने पर गुस्साए बड़े भाई विशाल ने छोटे भाई नीरज के सिर पर बेलचे से वार कर दिया. घटना को अंजाम देते ही विशाल मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल नीरज को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना रायपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.