देहरादून: उत्तराखंड की दो बेटियां इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में अपना दम दिखाएंगी. उत्तराखंड की एकता बिष्ट और स्नेह राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. एकता बिष्ट भारतीय टीम की नियमित सदस्य हैं. जबकि स्नेह राणा को पिछले पांच साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने फरवरी 2016 में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था.
पढ़ें-कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार
जिसके अब स्नेह की टीम में वापसी हुई है. राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग के साथ स्नेह दाएं हाथ की उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. 18 फरवरी 1994 को दून में जन्मीं स्नेह ने 19 जनवरी 2014 को श्रीलंका के खिलाफ अपने वन डे और 26 जनवरी 2014 को टी-20 करियर की शुरुआत की.
उन्होंने सात फरवरी 2016 को अपना आखिरी वनडे और 24 फरवरी 2016 को टी-20 मुकाबला खेला था. अब लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है.