उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'एक बार समाधान योजना-2021' लागू, मुख्यमंत्री ने दिये थे निर्देश - cm tirath singh rawat

पूर्व में एक बार समाधान योजना के क्रियान्वयन में उत्पन्न व्यवहारिक कठिनाईयों का निराकरण करने के लिए और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह 'एक बार समाधान योजना-2021' लागू की गई है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए निर्देश

By

Published : Mar 24, 2021, 10:13 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर 'एक बार समाधान योजना-2021' को लागू कर दिया गया है. ये योजना विभिन्न तरह के अनियमित निर्माण कार्यों को नियमित करने से जुड़ी है. इसको लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं.

आम लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर 'एक बार समाधान योजना-2021' लागू कर दी गई है. इस बारे में शासन से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने आम जन की सहूलियत के लिए भवन उपविधि का सरलीकरण भी जल्द ही करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:जूते पहन कर भूमि पूजन में बैठे शिक्षा मंत्री के बेटे, विपक्षियों ने बनाया मुद्दा

पूर्व में एक बार समाधान योजना के क्रियान्वयन में उत्पन्न व्यवहारिक कठिनाईयों का निराकरण करने के लिए और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह 'एक बार समाधान योजना-2021' लागू की गई है. इसमें एकल आवासीय एवं व्यवसायिक भवन, आवासीय/व्यावसायिक भू-उपयोग में व्यवसायिक दुकान/ कार्यालय, आवासीय क्षेत्रों में नर्सिंग होम, क्लीनिक, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, चाइल्ड केयर, नर्सरी स्कूल एवं प्ले ग्रुप स्कूल आदि के संबंध में किये गए अनियमित निर्माण कार्य को सम्मलित किया जाना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details