उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून सत्र@ 5 दिन में 28 घंटे 22 मिनट चली सदन की कार्यवाही, जानें कितने विधेयक हुए पास ? - Eight bills passed in Uttarakhand monsoon session

उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के 5 दिनों की कार्यवाही पूरी हो चुकी है. इन 5 दिनों में 28 घंटे 22 मिनट सदन की कार्यवाही चली. वहीं, 8 विधेयक पास हुए.

uttarakhand-monsoon-session
सदन की कार्यवाही

By

Published : Aug 27, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 9:18 PM IST

देहरादून: 23 अगस्त से शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज 5वां दिन था. मॉनसून सत्र की कार्यवाही को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र कोरोना प्रोटकॉल की परिस्थितियों में शांतिपूर्वक संचालित हुआ है और कल शनिवार को सतत विकास लक्ष्य को लेकर पूरे दिन सदन में चर्चा की जाएगी.

उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के 5 दिनों की कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है. अब कल शनिवार पूरे दिन राज्य के सतत विकास पर चर्चा की जाएगी. पांच दिनों के सदन के बाद इस सत्र के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन के भीतर ज्यादातर कार्यवाही हास-परिहास के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई.

प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष और पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि 5 दिनों के भीतर अभी तक सदन के उपवेशन की समाप्ति तक की कार्यवाही 28 घंटे 22 मिनट चली है. सदन स्थगित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश हित व जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांतिपूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया. साथ ही विपक्ष और सत्तापक्ष ने सदन में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया.

सदन की कार्यवाही

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों को एकमुश्त मिलेगी 10 हजार प्रोत्साहन राशि, CM ने भू-कानून पर लिया ये बड़ा फैसला

प्रेमचंद ने कहा कि सत्र के दौरान विधानसभा को 789 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार 27 अल्पसूचित प्रश्न में 8 उत्तरित, 197 तारांकित प्रश्न में 59 उत्तरित, 496 अतारांकित प्रश्न में 267 उत्तरित किये गये. कुल 64 प्रश्न अस्वीकार एवं 5 विचाराधीन रखे गये. 23 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गयीं. वहीं, नियम 300 में प्राप्त 108 सूचनाओं में से 21 सूचनाएं स्वीकृत, 25 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिये, नियम 53 में 70 सूचनाओं में 6 स्वीकृत एवं 21 ध्यानाकर्षण के लिये रखी गयीं. नियम 58 में प्राप्त 22 सूचनाओं में 20 को स्वीकृत किया गया. नियम 299 में 2 सूचना प्राप्त हुई, जो कि स्वीकृत की गयीं.

5 दिन में 8 विधेयक हुए पास
1.उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक, 2021
2. आई एम एस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021
3. डी आई टी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021
4. उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2021
5.हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021
6. उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2021
7. उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों हेतु विशेष प्राविधान (संशोधन) विधेयक, 2021
8.दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (डीआईएमएस) विश्वविद्यालय (संशोधन), 2021

विपक्ष के दो प्राईवेट बिल गिरे:उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2021, उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबन्धन (निरसन) विधेयक, 2021 दोनों प्राइवेट बिल विपक्ष द्वारा सदन में लाये गये थे, जो पास नहीं हुए.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सत्र के दौरान 25वीं बार ऐसा हुआ कि सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये सभी तारांकित प्रश्न निश्चित समायावधि यानी 1 घंटा 20 मिनट में उत्तरित हुए. इसके अलावा उन्होंने सदन के अंदर-बाहर बेहतर इंतजाम एवं अच्छी व्यवस्था के लिए विधानसभा के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का धन्यवाद किया.

Last Updated : Aug 27, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details